Vaishali Road Accident: बिहार के वैशाली जिले में आज सोमवार की तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के पास सुबह करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार लग्जरी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, यह कार जंदाहा से हाजीपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में सड़क किनारे गलत दिशा में खड़ी 16 पहिए की ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि शवों को पुलिस ने क्रेन की मदद से कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक चैनल के एग्जिट पोल सर्वे के लिए काम करने आए थे। औद्योगिक थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि, हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायलों की पहचान पुष्पा चौधरी (28 वर्ष) हाजीपुर चकुंडा उर्फ मल्की गांव, शालिनी वर्मा (26 वर्ष) सीतापुर-उत्तर प्रदेश, कपिल कुमार (24 वर्ष) सीतापुर-उत्तर प्रदेश, शिवम कुमार सिंह (19 वर्ष) मोहनपुर- समस्तीपुर के रूप में हुई है। फिलहाल सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

