दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिकों के साथ दीवाली मनाएंगे।
जानकारी के मुताबिक पीएम सुदूर व दुर्गम इलाकों में तैनात जवानों के साथ मिलकर दीवाली मनाएंगे। वे आज जवानों से मिलने के लिए रवाना हो सकते हैं। पीएम ने पिछले साल भी दीवाली उत्तराखंड में भारत चीन सीमा के निकट बर्फीले इलाके में जवानों के साथ मनाई थी।
पहली बार पीएम बनने पर मोदी ने अपनी पहली दीवाली सियाचिन में जवानों के साथ मनाई थी। पीएम उसी परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी जवानों संग दीवाली मनाएंगे।