Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। इससे पहले सियासी बयानबाजी और राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई है। इसी क्रम में महागठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कल यह दावा किया था कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की भी तिथि घोषित कर दी थी, जिसपर एनडीए के नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी के इस दावे पर अब बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

EVM में कोई ‘सेटिंग’ तो नहीं कर दी?

दिलीप जायसवाल ने पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि, तेजस्वी यादव के जीवन की सबसे बड़ी गलती यही है कि जो फैसला जनता को लेना है यानी मुख्यमंत्री कौन होगा? उसे लेकर वे खुद बयान दे रहे हैं। मतदाता और जनता का फैसला क्या कोई नेता कर सकता है? ये फैसला मतदाताओं को लेना है, हालांकि दिन में सपने देखने से किसी को मनाही नहीं है।

दिलीप जायसवाल ने आगे तंज कसते हुए कहा कि, यदि वे कह रहे हैं कि वे 18 तारीख को मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो ऐसा तो नहीं कि तेजस्वी यादव ने EVM में कोई ‘सेटिंग’ कर दी हो?… बिहार की जनता अब कानून के राज को पसंद करती है और विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार की जनता फिर NDA की सरकार बनाने जा रही है।

तेजस्वी ने किया था सरकार बनाने का दावा

बता दें कि कल रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने JDU से मोकामा के उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा था कि, जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था। आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता?

इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि, हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करने आ रहे हैं फैक्ट्री बनाते हैं गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में यह नहीं होने वाला है। 11 साल में एक नौकरी नहीं दिए और यह एक करोड़ नौकरी देने की बात करते हैं इनका जुमला नहीं चलेगा।

ये भी पढ़ें- रोहतास: आधी रात को कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी के आवास पर पुलिस की छापेमारी, बेडरूम समेत सभी कमरों की ली तलाशी, जानें पूरा मामला?