आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने राष्ट्रीय राजधानी में मोहल्ला क्लिनिक(Mohalla Clinic) बंद होने के मुद्दे पर रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला बोला है। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा मोहल्ला क्लिनिक बंद किए जाने से सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरियां चली गई हैं और आम जनता को मिलने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा “अरविंद केजरीवाल ने कई बार दिल्ली की जनता को कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो आपकी सुविधाएं एक-एक करके खत्म कर दी जाएंगी। आज वही सच होता दिख रहा है। भाजपा के बड़े-बड़े नेता जनता से झूठ बोले और अब स्वास्थ्य सेवाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एक समय था जब सरकारें अपने कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देती थीं। त्योहार के मौके पर घरों में खुशियां होती थीं, मां-बाप बच्चों के लिए नए कपड़े सिलवाते थे, पूरा परिवार साथ में मिठाइयां बांटता था। लेकिन दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद हालात बदल गए हैं।

उन्होंने कहा कि दिवाली जैसे त्योहार पर खुशियां देने के बजाय, इस सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह कदम सिर्फ बेरोजगारी नहीं, बल्कि लोगों की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं पर हमला है।”

‘170 और मोहल्ला क्लिनिक बंद कर रही BJP सरकार’

उन्होंने आगे कहा, “अगस्त माह में सरकार ने लगभग 31 मोहल्ला क्लिनिक बंद किए थे, और अब 170 और क्लिनिक बंद करने का फैसला लिया गया है। यह सब तब हुआ जब सरकार गुपचुप तरीके से सीडीएमओ के जरिए कर्मचारियों को फोन कर नौकरी से हटाने के आदेश दे रही थी। एमटीएस कर्मचारियों को सिर्फ इतना कहा गया ‘अच्छा, कल से मत आना।’ यह कोई औपचारिक नोटिस नहीं, कोई प्रक्रिया नहीं सीधे-सीधे बेरोजगार कर दिया गया।”

‘200 मोहल्ला क्लिनिक बंद होने से सैकड़ों लोग बेरोजगार’

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “लगभग 200 मोहल्ला क्लिनिक बंद कर सरकार ने पहले ही सैकड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया है। जब बीजेपी दिल्ली में चुनाव लड़ रही थी, तब अरविंद केजरीवाल ने बार-बार चेतावनी दी थी कि यदि ये लोग सत्ता में आए, तो जनता की एक-एक सुविधा धीरे-धीरे खत्म कर दी जाएगी। उस समय बीजेपी के नेता कहते थे कि मोहल्ला क्लिनिक बंद नहीं होंगे, लेकिन आज हालात सबके सामने हैं।”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “गृहमंत्री अमित शाह रोज़ कॉन्क्लेव में जा रहे हैं, लेकिन वहां कोई उनसे यह सवाल नहीं पूछता कि उन्होंने गरीब पूर्वांचलियों से जो वादे किए थे, वे क्यों पूरे नहीं हुए? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी कोई जवाब नहीं मांग रहा है। आखिर यह सब कैसे चलेगा?”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक