विक्रम मिश्र, लखनऊ. कुछ समय पहले की बात करें तो यूपी पुलिस को लेकर देश व्यापी बहस छिड़ी थी. इसी बहस के बीच बड़े आलाधिकारियों ने एक अहम पहल शुरू की थी, जिसमें सुधार के पुलिसकर्मियों को दबंग और सिंघम जैसी फिल्में दिखाने का फैसला किया और देखने लिए अफसरों ने अधीनस्थों को हुक्म भी दिया था.
जनता ने ऐसी फिल्मों को हाथों-हाथ लिया, जिसमें पुलिसवालों को मजबूती से अपराधियों पर नकेल कसते हुए दिखाया गया था.
बताते चलें कि दबंग, सिंघम जैसी फिल्में देख कुछ दिनों तक सब-कुछ चाक-चौबंद और ठीक-ठाक व्यवस्था चली, लेकिन वही पुलिसवाले फिल्म में दर्शाई गई कहानी को भूला बैठे और फिर अपने पुराने ढर्रे पर चल दिए. इन फिल्मों को देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने बहुत कुछ सबक सीखा और अमल भी किया, लेकिन इसी महकमे में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की हरकतों ने पूरी व्यवस्था पर पानी फेर दिया.
इसे भी पढ़ें : झांसी-मिर्जापुर हाईवे में सड़क हादसा, राजा भैया के दो बेटे और भतीजे की मौत, पत्नी समेत 8 घायल
इस अहम पहल की शुरुआत तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अरुण कुमार ने की थी. पुलिस की चाल, चरित्र और चेहरा बदलने को बहुत पहले से टोटके आजमाते चले आ रहे हैं. गौर करें तो 1999 में आमिर खान की फिल्म सरफरोश आई थी. जनपद गोरखपुर में उस समय तैनात रहे तत्कालीन एसएसपी आरपी सिंह ने अपने अधीनस्थों को यह फिल्म दिखाई थी, इसके ठीक दो दिन बाद ही एक थानेदार की हरकत से पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी.
कहने का मतलब है कि पुलिस विभाग हो या फिर अन्य महकमा इनके लिए कभी भी कोई अच्छी योजनाएं रास नहीं आई और भ्रष्टाचार में गोते लगाने से बाज नहीं आए. कभी कोई आईएएस अधिकारी, तो कभी शिक्षा विभाग कर्मी तो कभी जीएसटी अफसर तो कभी पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर या फिर दरोगा या फिर राजस्व विभाग में तैनात कानूनगो या लेखपाल को यूपी एंटी-करप्शन टीम ने दबोचा तो साफ हो गया है. इन्हें चाहे कोई भी ईमानदारी वाली कहानी दिखा दिया जाए, ये कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकते. इस समय पुलिस महकमे के दो पुलिसकर्मियों के नाम करोड़ों की अकूत संपत्ति को लेकर सुर्खियों में हैं, जिनका नाम महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान व रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा. हालांकि गौर करें तो सिर्फ यही नहीं हैं सरकार गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दे तो सैकड़ों की संख्या में ऐसे अधिकारी और कर्मचारीयों का नाम सामने आ सकता है, जिन्होंने अकूत संपत्ति बना रखा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

