India vs Australia: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. उसने भारत के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में टीम से एक स्टार खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है. बोर्ड चाहता है कि एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट में खेलने वाले सभी खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड के अगले राउंड में खेलते दिखें.

India vs Australia: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज चल रही है. तीन मैच हो चुके हैं और चौथा मुकाबला 4 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के बिल पिप्पेन ओवल मैदान पर खेला जाना है. इस मैच में कंगारू टीम का तूफानी ओपनर नजर नहीं आएगा. उसे टी20 सीरीज से रिलीज कर दिया गया है. ये खिलाड़ी एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने उसे शेफील्ड शील्ड के अगले दौर में खेलने के लिए मेंस टी20 टीम के स्क्वाड से रिलीज किया है. यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि स्टार ओपनर ट्रेविस हेड हैं, जो भारत के खिलाफ चल रही T20 सीरीज के बचे हुए दोनों मैच नहीं खेलेंगे.

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज 8 नवंबर को खत्म होनी है. अब तक तीन मैच हुए हैं, पहला मैच बारिश से धुला था. दूसरे में ऑस्ट्रेलिया जबकि तीसरे में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. लिहाजा ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ट्रेविस हेड का बाहर होना टीम इंडिया के लिए राहत की बात है. उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग 11 में आए ये देखने वाली बात होगी.

टी20 सीरीज में हेड ने क्या किया था?

ट्रेविस हेड ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 15 गेंदों में 28 रन बनाए थे. तीसरे मुकाबले में वो सिर्फ 6 रन बना सके थे. पहला मैच बारिश से रद्द हुआ था.ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम से रिलीज होने के बाद ट्रेविस हेड दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए शैफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे.

अब इस टीम के लिए खेलेंगे ट्रेविस हेड

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को बताया कि हेड अगले हफ्ते तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया शील्ड मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. जो जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनका पहला प्रथम श्रेणी मैच होगा. टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला खिलाड़ियों के वर्कलोड को संतुलित करने और आने वाली एशेज सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए लिया है. एशेज इसी महीने के आखिर में शुरू होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टेस्ट होंगे.

शैफील्ड शील्ड में ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी भी नजर आएंगे

स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी सोमवार से शुरू होने वाले न्यू साउथ वेल्स के शील्ड मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे. इसी तरह ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम से क्वींसलैंड के खिलाफ WACA ग्राउंड पर उतरने की तैयारी में हैं. पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी में वापसी के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ था, जिसकी वजह से भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, अब अनुमान है कि वह इस मुकाबले में गेंदबाजी करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H