Chhattisgarh Football Champions League: राजधानी रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में जारी छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के पांचवें राउंड का रोमांच चरम पर रहा। वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में खेले गए पाँच रात्रिकालीन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन कौशल, गति और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों की भीड़ ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हर मैच का लुत्फ उठाया। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि प्रत्येक मुकाबले में खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस और रणनीति से खेल को नए स्तर पर पहुंचाया।

पहला मुकाबला: मैट्स पैंथर्स की दमदार शुरुआत

दिन का पहला मुकाबला मैट्स पैंथर्स और उनके प्रतिद्वंद्वी टीम के बीच खेला गया, जिसमें पैंथर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से 2–0 की एकतरफा जीत दर्ज की। टीम की ओर से नितेश ने शुरुआती तीसरे ही मिनट में गोल कर बढ़त दिलाई, जबकि विशाल किस्पोट्टा ने 35वें मिनट में दूसरा गोल दागते हुए जीत को पक्का कर दिया। इस जीत के साथ पैंथर्स ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।

दूसरा मुकाबला: ब्रहमविद एफसी बनाम नरेश चैलेंजर्स – गोलरहित ड्रॉ

दूसरा मैच ब्रहमविद एफसी और नरेश चैलेंजर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने पूरे मैच में शानदार रक्षण और रणनीति दिखाई, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई। नतीजतन, मुकाबला 0–0 के गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

तीसरा मुकाबला: फिल फाइटर्स की विजयी लय जारी

तीसरे मैच में फिल फाइटर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विला एफसी को 2–0 से हराया।
टीम के सितारा खिलाड़ी विनय फुतान ने 27वें मिनट में पहला गोल कर बढ़त दिलाई, जबकि प्रदीप ने 36वें मिनट में दूसरा गोल दागा। लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते फाइटर्स अब खिताब की दौड़ में मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।

चौथा मुकाबला: ब्लास्टर्स ने रोमांचक मैच में लायंस को हराया

दिन के चौथे मुकाबले में एस.एस. ब्लास्टर्स और सराफत लायंस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई।
ब्लास्टर्स की ओर से सूर्या ने 37वें मिनट में पहला गोल किया, और कुछ ही देर बाद आदर्श ने 39वें मिनट में दूसरा गोल दागकर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी।
लायंस के आशिम ने 50वें मिनट में एक गोल कर वापसी की कोशिश की, लेकिन अंततः मैच एस.एस. ब्लास्टर्स के पक्ष में 2–1 से समाप्त हुआ।

पाँचवां मुकाबला: बोर्नियो एफसी की सटीक रणनीति से जीत

रात्रि के अंतिम और सबसे रणनीतिक मुकाबले में बोर्नियो एफसी ने जेएसएफ क्लब को कड़े संघर्ष के बाद 1–0 से मात दी।
टीम की ओर से शिवेश द्विवेदी ने 42वें मिनट में निर्णायक गोल करते हुए टीम को अहम जीत दिलाई। मैच में बोर्नियो की रक्षात्मक मजबूती और अनुशासित खेल देखने लायक रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H