आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. जगदलपुर में मां दंतेश्वरी ट्रॉमा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है. यह हॉस्पिटल मृत व्यक्ति के नाम पर संचालित किया जा रहा था. इस पूरे प्रकरण को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन की जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर 8 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाक ने अस्पताल के संचालक पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल को पूरी तरह से बंद करने का नोटिस जारी किया. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जब तक नया लाइसेंस जारी नहीं होता, तब तक अस्पताल में किसी भी तरह की चिकित्सा गतिविधि नहीं की जाएगी.




स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह बंद करने का नोटिस हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर चस्पा (चिपकाया) किया गया था. लेकिन प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करते हुए, अस्पताल प्रबंधन ने उस शासकीय नोटिस को गेट से हटा दिया. सीएमएचओ संजय बसाक ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर नोटिस हटाना शासकीय कार्य में बाधा और नियमों का उल्लंघन है. इस पर जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि नोटिस हटाने के पीछे किसकी भूमिका थी और क्या अस्पताल में गुपचुप तरीके से कोई गतिविधि फिर से शुरू की गई है. नियमों के तहत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

