गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार स्थित रॉकर्स पिज़्ज़ा हट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पिज़्ज़ा बनाते समय अचानक धमाका हुआ और दुकान में आग लग गई।

चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर मौके पर पहुंच गए। आग की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिनमें 11 और 12 साल के दो बच्चे, उनका पिता और एक कर्मचारी शामिल हैं।

READ MORE: Tinder वाली गर्लफ्रेंड ने इंजीनियर को किया ‘कंगाल’, 66 लाख का चूना लगाकर हो गई फुर्रर

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन गैस सिलेंडर लीकेज को प्रारंभिक कारण माना जा रहा है।