पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हाल ही में शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (Kaun Banega Crorepati Season 17) के सेट पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने शो के होस्ट और दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पैर छुआ था. जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 1 नवंबर को होने वाले उनके कॉन्सर्ट को रोकने की धमकी मिली थी. वहीं, अब पंजाबी सिंगर ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

दिलजीत दोसांझ ने दिया धमकी का जवाब

बता दें कि प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को कॉन्सर्ट को रोकने की धमकी दिया था. इस विवाद को लेकर अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें उन्होंने अपनी केबीसी वाली फोटो लगाई और लिखा- ‘मैं वहां किसी फिल्म या गाने के प्रमोशन के लिए नहीं गया था. मैं पंजाब में आई बाढ़ के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने और लोगों से मदद की अपील करने गया था.’ एक्टर का ये जवाब सुनकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

प्रतिबंधित खालिस्तानी ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संगठन ने दावा किया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने साल 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान हिंसा भड़काने में सहयोग दिया था. इसलिए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को उनके पैर नहीं छूने चाहिए थे. इससे सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि उन दंगों में बिग बी ने ‘खून का बदला खून से’ जैसा नारे भी लगाए थे.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

दिलजीत दोसांझ का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे स्टार नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म अगले साल यानि जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है.