आमोद कुमार/ आरा भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में सोमवार को राजद नेता और महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने भोजपुर जिले के आरा, बड़हरा और संदेश विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं। इन सभाओं में उन्होंने एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए जनता से महागठबंधन प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

शराबबंदी केवल दिखावा

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण की शुरुआत राज्य की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाते हुए की। उन्होंने कहा एनडीए सरकार शराबबंदी का केवल दिखावा कर रही है। हकीकत यह है कि बिहार में आज घर-घर शराब पहुंच रही है। सरकार मूकदर्शक बनी हुई है और पुलिस मिलीभगत से सप्लाई चेन चल रही है।

अब जनता नहीं सहेगी

तेजस्वी ने कहा कि सरकार की नाकामी का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं। शराबबंदी का कानून गरीब पर चलता है, बड़े लोग पार्टी में बैठकर शराब पीते हैं और प्रशासन आंख बंद कर लेता है। यह दोहरा चरित्र अब जनता नहीं सहेगी।

जनता असली मुद्दों से जूझ रही

तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के नेता चुनावी मंचों से सिर्फ महागठबंधन के खिलाफ जहर उगलने में लगे हैं, लेकिन वे यह भूल रहे हैं कि जनता अब ठगने वाली नहीं है। उन्होंने कहा आज बिहार के नौजवान बेरोजगारी से परेशान हैं, किसान लागत निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं और महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। मगर एनडीए इन मुद्दों पर चुप है।

अब वक्त आ गया

तेजस्वी ने आगे कहा कि यह चुनाव झूठे वादों बनाम सच्चे विकास का है। अब वक्त आ गया है कि जनता रोजगार, शिक्षा और न्याय के लिए वोट करे, न कि जुमलों और प्रचार के लिए। तेजस्वी यादव ने भोजपुर की तीनों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए खुलकर समर्थन मांगा।

संघर्ष का साथ देना होगा

तेजस्वी ने आगे कहा कि आरा से क्यामुद्दीन अंसारी, बड़हरा से रामबाबू सिंह और संदेश से दीपू सिंह हमारे गठबंधन के सच्चे सिपाही हैं। इनकी जीत ही बिहार में बदलाव की दिशा तय करेगी। ये प्रत्याशी जनता के बीच से निकले हैं, जिन्होंने हर संघर्ष में साथ दिया है। अब जनता को भी इनके संघर्ष का साथ देना होगा, ताकि बिहार में एक नई सुबह आ सके

थामा लालटेन का दामन

सभा के दौरान भोजपुर के पूर्व मेयर अवधेश यादव ने तेजस्वी यादव के हाथों राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने जयकारे लगाए और फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर सांसद सुदामा प्रसाद, राज्य सचिव कुणाल, स्वदेश भट्टाचार्य, संगीता सिंह, शोभा मंडल, मुकुल यादव, रघुपति यादव और बबलू ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

भोजपुरी गीतों से झूमा जनसमूह

कार्यक्रम के अंत में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने महागठबंधन के समर्थन में जोशीले गीत गाकर सभा में उत्साह का माहौल बना दिया। जनता झूम उठी और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” तथा “महागठबंधन की सरकार बनाओ” के नारे गूंज उठे।