आमोद कुमार/आरा/भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भाजपा (एनडीए) और राजद (महागठबंधन) समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
जानकारी के अनुसार, महागठबंधन के प्रत्याशी राहुल तिवारी रविवार को मिश्रौली गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचने वाले थे। इसी दौरान गांव के मंदिर परिसर में मौजूद दोनों दलों के समर्थकों के बीच लाइट बंद करने को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और कई लोग घायल हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों तरफ के लोग एक-दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि झड़प में कई समर्थक घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद एक पक्ष ने बिहिया थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कैंप कर रही है।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और चुनावी माहौल में राजनीतिक सरगर्मी और चर्चाएं तेज हो गई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करनी चाहिए ताकि चुनावी प्रचार शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

