अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान से पहले रोहतास जिला पूरी तरह सियासी रंग में रंग चुका है। सोमवार को जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों डेहरी और कोचस में दो अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के बड़े चेहरों ने चुनावी शक्ति प्रदर्शन किया। एक ओर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने डेहरी में रोड शो और जनसभा कर अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा वहीं दूसरी ओर भोजपुरी सुपरस्टार और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी रितेश रंजन पांडे ने कोचस में अपने फिल्मी साथियों के साथ जबरदस्त रोड शो किया।

रोड शो और अकोढीगोला में जनसभा

सोमवार को डेहरी विधानसभा क्षेत्र में चंद्रशेखर आजाद के आगमन ने माहौल गर्म कर दिया। हजारों समर्थक उनके साथ सड़कों पर उतरे और पार्टी के झंडे लहराते नजर आए। रोड शो के बाद उन्होंने अकोढीगोला में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने जनता से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक फतेह बहादुर सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। गौरतलब है कि फतेह बहादुर सिंह पहले राजद (RJD) से विधायक थे, लेकिन इस बार टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बगावत कर दी और आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर आए हैं।

गरीबों को उनका हक मिलना चाहि

एचंद्रशेखर आजाद ने अपने संबोधन में कहा अब अमीरों की जगह गरीबों को कुर्सी पर बैठने की जरूरत है। गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए और यह तभी होगा जब आप आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज राजनीति को साफ-सुथरा करने की जरूरत है और गरीब, दलित, पिछड़े समाज के लोग अब पीछे नहीं रहेंगे।

भोजपुरी सितारों का जमावड़ा

दूसरी तरफ रविवार को रोहतास जिले के कोचस में भोजपुरी जगत के चर्चित चेहरों ने सियासत में रंग भर दिया। जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी व मशहूर सिंगर रितेश रंजन पांडे के समर्थन में आयोजित रोड शो में भोजपुरी कलाकारों की पूरी टोली उमड़ पड़ी। इस रोड शो में डिंपल सिंह, अंकुश राजा, आर्यन बाबू, अरुण सिंह काका और मोनू अलबेला जैसे प्रसिद्ध कलाकार शामिल हुए।

समर्थकों की भारी भीड़ रही

कोचस के राष्ट्रीय राजमार्ग-319 से शुरू हुआ यह रोड शो परसथुआ बाजार तक पहुंचा, जहां रास्ते भर समर्थकों की भारी भीड़ रही। महात्मा गांधी चौक पर रितेश पांडे के समर्थकों ने उन पर फूलों की वर्षा की और नारे लगाए रितेश भैया जिंदाबाद! जनसभा को संबोधित करते हुए रितेश पांडे ने कहा जनता अब बदलाव चाहती है। अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और रोजगार के लिए जन सुराज पार्टी ही सही विकल्प है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बार जात-पात से ऊपर उठकर विकास की राजनीति को प्राथमिकता दें।

रोहतास में चुनावी रंग चढ़ा

रोहतास जिले में इन दो बड़े कार्यक्रमों ने राजनीतिक माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया है। डेहरी में चंद्रशेखर की गरीब समर्थक छवि और कोचस में रितेश पांडे की स्टार लोकप्रियता, दोनों ने अपने-अपने तरीके से जनता का ध्यान खींचा।जहां डेहरी में सामाजिक न्याय और समानता का मुद्दा छाया रहा, वहीं कोचस में युवा जोश और सांस्कृतिक प्रभाव ने प्रचार को नई ऊंचाई दी।अब देखना यह होगा कि इन जनसभाओं की गूंज मतदान के दिन कितनी असरदार साबित होती है। लेकिन इतना तय है कि रोहतास जिला इस बार बिहार की राजनीति में केंद्र बिंदु बनने जा रहा है।