इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है जहां टीआई ने थाने के अंदर दो आरोपियों को बेरहमी से पीटा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। घटना माखन नगर थाने का है।

पैरों पर लात रखकर बेल्ट और डंडे से पीटा

वायरल वीडियो 25 अक्टूबर का बताया जा रहा है जो सोमवार शाम वायरल हुआ है। वीडियो में माखन नगर थाना प्रभारी एक-एक कर दोनों आरोपियों के पैरों पर लात रखकर बेल्ट और डंडे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने  इटारसी एसडीओपी को मामले की जांच सौंपी है।

बाल पकड़कर बेल्ट और मुक्कों से पीटा

सूत्रों के अनुसार थाने में मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने यह वीडियो छिपकर बनाया है। वीडियो में थाना प्रभारी मदन पवार एक आरोपी को जमीन पर बैठाकर उनके पैर पर जूते रखकर तलुओं पर बेल्ट से प्रहार करते दिखाई दे रहे है। दूसरे वीडियो में आरोपी के बाल पकड़कर बेल्ट और मुक्कों से पीटा जा रहा है। 

टीआई बोले- सरपंच को हत्या की धमकी दी थी

वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी मदन पवार ने बताया कि दोनों युवक समीर खान उर्फ पिद्दा और विष्णु कहार क्षेत्र के शातिर अपराधी हैं। दोनो आरोपियों ने एक गांव के सरपंच को हत्या की धमकी दी थी और एक अन्य युवक के घर पहुँच कर हमला करने की कोशिश की थी। समाज में गालियां देने और उपद्रव करने के कारण उन्हें समझाने के लिए सख्ती बरती गई थी। 

कैमरे पर मंगवाई माफी

वहीं तीसरे वीडियो में एक व्यक्ति दोनों आरोपियों से कैमरे पर माफी मंगवाते हुए दिख रहा है। उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि जीतू भैया, गोलू भैया आज के बाद आपसे कोई बात नहीं करूंगा। इसके चलते थाना प्रभारी के कार्य प्रणाली और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

एसपी ने SDOP को सौंपा जांच का जिम्मा

नर्मदापुरम एसपी साई कृष्णा थोटा ने बताया कि वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। इसमें दिख रहा है कि किसी व्यक्ति के साथ कोई पुलिसकर्मी द्वारा मारा है ऐसा दिख रहा है। मैंने एसडीओपी इटारसी को इसकी जांच दी है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में जो भी दिख रहे हैं उन्हें अपराध के संबंध में ही लाया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H