कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। पटना के भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बिहार का विकास आईने की तरह साफ दिखाई देता है बस देखने के लिए ईमानदार नजर चाहिए।
खड़गे और तेजस्वी पर सियासी हमला
त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजद नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि खड़गे अपनी पार्टी में खुद हाईकमान नहीं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा जो अपने राज्य में फैसले नहीं ले सकते, वे बिहार में नेतृत्व देने की बात करते हैं। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने पिता को पोस्टर से गायब कर दें, वह जनता के सामने खुद कितने ईमानदार हैं, यह सोचने वाली बात है।
विकास के आंकड़ों से विपक्ष को जवाब
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस और राजद के आरोपों का जवाब देते हुए बिहार के विकास के आंकड़े गिनाए। उन्होंने कहा कि जब एनडीए की सरकार आई थी तब प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 6,900 रुपये थी, जो आज 67 हजार रुपये हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पहले बिहार का बजट 23 हजार करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ हो गया है। त्रिवेदी ने कहा कि आज बिजली हर घर तक पहुंच गई है, यह बिहार की वास्तविक तस्वीर है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ी छलांग
त्रिवेदी ने कहा कि आज बिहार में दो एम्स (पटना और दरभंगा) हैं, पटना में आईआईटी, गया में आईआईएम और लगभग 15 मेडिकल कॉलेज हैं, जबकि लालू यादव के शासनकाल में एक भी नया मेडिकल कॉलेज नहीं बना। उन्होंने कहा कि बिहार की सड़कों की हालत और महिला सुरक्षा में जो सुधार आया है, वह किसी से छिपा नहीं है।
राजनीतिक रतौंधी पर तंज
कांग्रेस और राजद पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा अगर किसी को राजनीतिक रतौंधी हो, तो उसका इलाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बिहार की तरक्की हर दिशा में नजर आती है बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य या महिला सशक्तिकरण में।
मोदी-नीतीश की जोड़ी पर भरोसा
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को विकास के रास्ते पर मजबूती से खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अमृतकाल का पहला चुनाव है और जनता जंगलराज के विषबीज को फिर पनपने नहीं देगी।
छठी मईया पर टिप्पणी करने वालों पर निशाना
त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग छठ पर्व जैसे आस्था के पर्व को ड्रामा कहते हैं बिहार की जनता इस चुनाव में उन्हें जवाब देगी। अंत में उन्होंने कहा बिहार की जनता अब समझदार है आंकड़ों से लेकर सच्चाई तक सब देख रही है। बिहार का विकास अब किसी से छिपा नहीं है, यह आईने की तरह साफ दिखाई देता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

