Dev Deepawali 2025 Date: 4 या 5 नवंबर, कब है देव दीपावली? जानें सही तिथि और मुहूर्त

देव दीपवली हिंदू धर्म का पवित्र पर्व है जोकि दिवाली के ठीक 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है.

अगर देव दीपावली की तिथि को लेकर कंफ्यूजन है तो यहां दूर करें.

देव दीपावली का अर्थ है ‘देवताओं की दिवाली’. पौराणिक मान्यता के अनुसार शिवजी ने देवताओं को त्रिपुरासुर नामक राक्षस के अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी.

इसी खुशी में सभी देवतागण काशी के गंगाघाट पर दिवाली मनाने आते हैं.

इस साल 2025 में देव दीपावली 5 नवंबर को मनाई जाएगी.

शाम 05.15 मिनटसे 07.50 तक आप देव दीपावली मना सकते हैं. इस मुहूर्त के भीतर पूजा-पाठ और दीप दान जैसे कार्य कर लें.

– भद्रा सुबह 06.36 से सुबह 08.44 तक है. हालांकि भद्रा का वास स्वर्ग में होगा. इसलिए भद्राकाल का इस दिन कोई विशेष प्रभाव धरती पर नहीं पड़ेगा.