शब्बीर अहमद, भोपाल/इंदौर। इंदौर के महू में सोमवार रात एक यात्री बस के खाई में गिरने से 3 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक हादसा भेरूघाट पर हुआ जब बस एक कार से टकरा गई, जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए।
READ MORE: Bihar election 2025: पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन बिहार में झोंकेंगे ताकत, 2 विधानसभा में रोड शो और जनसभा को करेंगे संबोधित
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में तीन दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। दुर्घटना में दो महिला समेत 3 यात्री की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही बस में फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला गया।
हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस हादसे में तीन नागरिकों की मौत होना अत्यंत पीड़ादायक है। मृतक परिवारों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था शामिल है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में डॉ. यादव ने कहा, “इंदौर में बस दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद है। तीन निर्दोष नागरिकों की असमय मृत्यु से पूरा प्रदेश शोकाकुल है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।”
सहायता और निर्देश
- आर्थिक मदद: प्रत्येक मृतक परिवार को 2 लाख रुपये की तत्काल सहायता।
 - घायलों का इलाज: सभी घायलों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त और बेहतर चिकित्सा सुविधा।
 - जांच के आदेश: हादसे के कारणों की गहन जांच के लिए जांच के निर्देश।
 
सीएम यादव ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों की हर संभव मदद की जाए और उनके परिजनों को कोई असुविधा न हो। हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत एमवाई अस्पताल और अन्य नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
 

