कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस समय जहां एक तरफ सभी दल के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, पार्टी प्रचार के साथ-साथ लालू परिवार अपनी अंदरूनी कलह को लेकर भी खबरों में बना हुआ है। दरअसल पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप आज कल फिर से अपने परिवार के लोगों से काफी नाराज चल रहे हैं।
दरअसल बीते रविवार को तेजस्वी यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक राकेश रौशन के समर्थन में प्रचार किया था, जिसपर तेज प्रताप यादव भड़के हुए हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप खुद अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ में चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी बीच कल शाम में तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के विधानसभा राघोपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पार्टी के प्रत्याशी प्रेम कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट मांगा। इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि, हमारा असली अर्जुन तेजस्वी नहीं, हमारा उम्मीदवार प्रेम कुमार है।
उन्होंने कहा कि, असली लालू जी पार्टी जनशक्ति जनता दल है। हरा झण्डा वाला राजद पार्टी जयचंद के मुट्ठी में है। तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया कि हरा झण्डा वाला राजद फर्जी है, उसे वोट मत कीजिए। हम महुआ में मेडिकल कॉलेज बनाए राघोपुर की जनता अगर हमारे प्रत्याशी को जिताती है तो हम यहां भी मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। यहां के लोग पटना इलाज कराने नहीं जाएंगे, बल्कि पटना के लोग इलाज कराने राघोपुर आयेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन आज, 121 सीटों के लिए 45,341 बूथ पर होगा मतदान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

