दिल्ली-NCR में 4 नवंबर को दिन की शुरुआत थोड़ी ठंडी रहने की संभावना है। रात के तापमान की बात करें तो यह करीब 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सुबह हल्की धुंध छाई रहने की उम्मीद है। जैसे-जैसे धूप खिलेगी, तापमान में बढ़ोतरी होगी और दोपहर तक यह करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, शाम होते-होते मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ नजर आएगा। रात में तापमान गिरकर लगभग 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

इससे पहले, 3 नवंबर को दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 3 नवंबर की सुबह 8:30 बजे तक आए मौसम आंकड़ों में सबसे कम तापमान आया नगर में दर्ज हुआ, जो 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है।

हवा की रफ्तार कम होने, सुबह और शाम को हल्का कोहरा छाने और तापमान में गिरावट के कारण अगले एक सप्ताह तक मौसम की यही स्थिति बने रहने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली के लोगों को प्रदूषण के सबसे खराब स्तरों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय दिल्ली के आसमान में स्मॉग और प्रदूषण की मोटी परत साफ़ दिखाई दे रही है। प्रदूषित हवा के चलते लोगों में सांस लेने में परेशानी, नाक और गले में जलन, खांसी और आंखों में चुभन जैसी समस्याएँ बढ़ रही हैं। इसका प्रभाव विशेष रूप से सड़क किनारे रहने वाले लोगों और दोपहिया वाहनों से यात्रा करने वालों पर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

कहां कितना रहा AQI

दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की तो 3 नवंबर को राजधानी का औसत AQI 324 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में आता है। कई इलाकों में AQI का स्तर 300 से 400 के बीच बना रहा। वज़ीरपुर में सबसे अधिक 389 AQI रिकॉर्ड किया गया। आलिपुर में 354, आनंद विहार में 371, अशोक विहार में 367, आया नगर में 365, मथुरा रोड पर 345, करणी सिंह शूटिंग रेंज पर 336, DTU (द्वारका टेक्निकल यूनिवर्सिटी) में 246, बवाना में 312, बुराड़ी क्रॉसिंग में 384, चांदनी चौक में 354, द्वारका सेक्टर-8 में 344, जहांगीरपुरी में 336, दिलशाद गार्डन में 302, ITO में 307, और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम क्षेत्र में 331 AQI रिकॉर्ड किया गया। इनमें से ज्यादातर इलाके रेड ज़ोन (बहुत खराब और गंभीर श्रेणी) में शामिल हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक स्तर का संकेत है।

4 और 5 नवंबर को यहां हल्की बारिश की संभावना

वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 4 और 5 नवंबर को पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ 4 और 5 नवंबर को उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम पर प्रभाव डाल सकता है। IMD ने सलाह दी है कि लोग मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सावधानी बरतें और ताज़ा अपडेट पर नज़र बनाए रखें।

ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर की हवा में इस समय मानकों से ढाई गुने से भी अधिक प्रदूषक कण मौजूद हैं। सामान्य तौर पर हवा को स्वास्थ्यकारी माने जाने के लिए PM10 का स्तर 100 और PM2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कम होना चाहिए। लेकिन सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली-एनसीआर में PM10 का स्तर 273  और PM2.5 का स्तर 153 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ऊपर दर्ज किया गया। इसका मतलब यह है कि हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा मानकों से ढाई गुने से अधिक है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक