शशांक द्विवेदी, खजुराहो (छतरपुर) मध्य प्रदेश के छतरपुर से  एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ  एक महिला शिक्षक ने स्कूल प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाए हैं । मामला राजनगर विकासखंड के चन्द्रनगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है जहां महिला शिक्षिका ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगे हैं। 

READ MORE: इंदौर में गहरी खाई में गिरी यात्री बस: दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख, 2-2 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान  

जानकारी के मुताबिक यहां पदस्थ एक महिला अंग्रेजी शिक्षक ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृष्णकांत अग्निहोत्री पर अश्लील हरकतें करने और बुरी नियत से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता चार माह की गर्भवती हैं। यह घटना 29 अक्टूबर 2025 को स्कूल परिसर में घटी।महिला शिक्षक का कहना है कि 30 अक्टूबर को उन्होंने इस घटना की शिकायत एसपी कार्यालय और थाना बमीठा में लिखित रूप से की थी, लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

READ MORE: मंदसौर पुलिस ने नकली नोट गिरोह का किया भंडाफोड़: पंजाब से चल रहा था नेटर्वक, 4 लाख की फेक करंसी जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता का कहना है कि वह अब तक दो बार कलेक्टर को ज्ञापन, बमीठा थाने में आवेदन और जिला शिक्षा अधिकारी को भी दो बार ज्ञापन सौंप चुकी हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई। अब पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अब देखना होगा कि महिला शिक्षक को न्याय कब और कैसे मिलता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H