विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 45 हजार से अधिक पदों पर होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को औपचारिक मंजूरी देते हुए शासनादेश जारी कर दिया है. साथ ही भर्ती से संबंधित गाइडलाइन को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- UP में दौड़ी तबादला एक्सप्रेसः योगी सरकार ने 15 संयुक्त सचिवों का किया तबादला, जानिए किस अफसर को कहां मिली नई तैनाती…
बता दें कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को इन भर्तियों के लिए एनरोलमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिलों से रिक्त पदों का प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद बोर्ड द्वारा एनरोलमेंट प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें- मौत का तांडव और बिछ गई लाशेंः कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की गई जान, मंजर देख सहम उठे लोग
चयन प्रकिया
प्रमुख सचिव (होमगार्ड) राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, होमगार्ड स्वयंसेवक के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है. भर्ती प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. उसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी. सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज सत्यापन तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा. इन सभी चरणों में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
 

