अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। जिले के धौड़ाढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ताराचंडी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
मृतकों की पहचान जितेंद्र शर्मा और उनके पिता गणेश शर्मा के रूप में हुई है। जितेंद्र शर्मा हाल ही में बिहार पुलिस में ट्रेनी सिपाही के पद पर नियुक्त हुए थे। वे वर्तमान में नेपाल सीमा क्षेत्र में ट्रेनिंग पर थे और मुजफ्फरपुर में पोस्टेड थे। बीते दिन ही वह छुट्टी लेकर अपने गांव मचखोरा मठिया (भानस ओपी क्षेत्र) आए थे।
शनिवार को जितेंद्र अपने 65 वर्षीय पिता गणेश शर्मा को इलाज के लिए डेहरी ऑन सोन लेकर गए थे। इलाज कराकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सासाराम के ताराचंडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने दोनों के शवों को सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र शर्मा की हाल ही में नियुक्ति हुई थी और वे परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- एयरफोर्स में जंगलराज का जिम्मेदार कौन? बिहार में हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ा रिटायर्ड जवान, पेंशन नहीं मिलने से था नाराज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

