कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस समय जहां एक तरफ सभी दल के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, पार्टी प्रचार के साथ-साथ लालू परिवार अपनी अंदरूनी कलह को लेकर भी खबरों में बना हुआ है। दरअसल पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप आज कल फिर से अपने परिवार के लोगों से काफी नाराज चल रहे हैं।
दरअसल बीते रविवार को तेजस्वी यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक राकेश रौशन के समर्थन में प्रचार किया था, जिसपर तेज प्रताप यादव भड़के हुए हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप खुद अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ में चुनाव लड़ रहे हैं।
तेजस्वी को बताया बच्चा
तेजस्वी के महुआ पहुंचने और राजद उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पर तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पटना में आज मंगलवार को मीडिया कर्मियों ने जब उनसे पूछा कि, आपके विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने गए थे इसपर उन्होंने कहा, “करने दीजिए चुनाव प्रचार कर लें, अभी वो बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे… वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए। फिर जाएंगे राघोपुर।”
महुआ से किया जीत का दावा
वहीं, लालू प्रसाद यादव के द्वारा दानापुर से रीत लाल यादव का चुनाव प्रचार करने पर उन्होंने कहा कि, क्रिमिनल का अंत है, क्रिमिनल का कुछ नहीं होने वाला है। अमित शाह के द्वारा यह कहे जाने पर की लालू यादव का परिवार एक कंपनी है। इसपर तेज प्रताप ने कहा कि, जिसको जो बोलना है, बोलने दीजिए क्या फर्क पड़ता है? इसके साथ ही उन्होंने महुआ से अपनी जीत का दावा किया।
ये भी पढ़ें- ‘NDA सरकार में महिलाओं को मिला स्वाभिमान और सम्मान’, स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, राजद और तेजस्वी पर साधा निशाना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

