आगरा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोते समय एक 12 साल की लड़की को सांप ने डस लिया. सांप के डसमे के बाद परिजन अस्पताल ले जाने की बजाय लड़की को झाड़फूंक करवाने के लिए गए. समय पर इलाज न मिलने के कारण लड़की की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- मौत का तांडव और बिछ गई लाशेंः कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की गई जान, मंजर देख सहम उठे लोग
बता दें कि पूरा मामला थाना जगनेर के हंसराज गांव का है. जहां 12 साल की लड़की तनु और उसका भाई जतिन (10) खाट में सो रहे थे. वहीं मां अपने दूसरे बेटे के साथ सो रही थी. इस दौरान अचानक बेटा और बेटी के चीखने की आवाज सुनकर महिला उठी और बच्चों से चीखने की वजह पूछी. इस दौरान लड़की के भाई ने बताया कि दीदी को सांप ने डस लिया है. जिसके बाद महिला बच्ची को तुरंत गांव के ही एक झाड़फूंक करने वाले युवक के पास लेकर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- UP के युवाओं के लिए खुशखबरीः प्रदेश में 45 हजार से अधिक होमगार्ड भर्ती का रास्ता साफ, सरकार ने दी मंजूरी, जानिए प्रक्रिया…
वहीं झाड़ूफंक करने वाले युवक ने काफी देर तक झाड़फूंक किया, लेकिन कुछ असर नहीं हुआ. जिसके बाद उसने लड़की को अस्पताल ले जाने की सलाह दी. उसके बाद महिला अपनी बच्ची को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना था कि समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्ची की जान चली गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

