बरेली. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बहन की शादी के बीच युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में खुशियों के बीच मातम का माहौल बन गया. हालांकि, जैसे-तैसे शादी की रस्म पूरी की गई और लड़की को विदा किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास की भेंट चढ़ी जिंदगीः सोते समय 12 साल की बच्ची को सांप ने डसा, मां की एक गलती की वजह से चली गई जान

बता दें कि पूरा मामला भोजीपुरा क्षेत्र कंचनपुर गांव का है. जहां रहने वाले भजनलाल की बेटी मुस्कान की रविवार को बारात आई थी. सभी शादी की खुशी में मशगूल थे. इस बीच मुस्कान के भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक के मौत की जानकारी तब हुई जब परिजन किसी काम से घर के कमरे के अंदर गए. जहां युवक की लाश फंदे से लटकी देखी. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- UP के युवाओं के लिए खुशखबरीः प्रदेश में 45 हजार से अधिक होमगार्ड भर्ती का रास्ता साफ, सरकार ने दी मंजूरी, जानिए प्रक्रिया…

युवक के परिजन तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान आलोक (22) के रूप में हुई है. मौत के बाद बिना किसी जश्न के शादी की रस्में कराई गई और रात में ही लड़की की विदाई करा दी गई. पुलिस युवक की मौत के पीछे के कारण पता लगाने में जुट गई है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया.