दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले दरभंगा में बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त रोड शो हुआ। दरभंगा शहर भगवा रंग में रंग गया, चारों ओर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा।
बुलडोजर से फूलों की वर्षा
यह रोड शो करीब 10 किलोमीटर लंबा था, जो लोहिया चौक से शुरू होकर टीवीएस चौक तक चला। इस दौरान योगी आदित्यनाथ खुले वाहन पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते नजर आए। सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक भगवा झंडे लिए सड़कों पर उमड़ पड़े। कई स्थानों पर योगी आदित्यनाथ पर बुलडोजर से फूलों की वर्षा की गई, जो इस रोड शो की सबसे चर्चित झलक रही।
डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी
रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में विकास, सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान की गारंटी केवल एनडीए सरकार दे सकती है। उन्होंने कहा बिहार की धरती परिवर्तन की नहीं, प्रगति की गवाही देगी। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने जो विकास देखा है, वह किसी से छिपा नहीं है। अब फिर एक बार डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
भारी बहुमत से विजयी बनाएं
योगी ने भीड़ से अपील करते हुए कहा कि 6 नवंबर को कमल के फूल पर बटन दबाकर एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध का प्रतीक जंगलराज फिर नहीं लौटने देना है।
दरभंगा में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन
योगी आदित्यनाथ का रोड शो दरभंगा में बीजेपी का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। पूरे मार्ग में भीड़ का भारी उत्साह देखने को मिला। महिलाओं, युवाओं और व्यापारी वर्ग की बड़ी संख्या सड़क किनारे योगी के स्वागत में खड़ी थी। कई स्थानों पर मंच बनाकर पुष्पवर्षा की गई और ‘मोदी-योगी जिंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे।
केवल सत्ता पाने की राजनीति
इधर पटना में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू परिवार और कांग्रेस महिलाओं के हितों के खिलाफ हैं। ठाकुर ने कहा एनडीए सरकार ने 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये भेजे हैं, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस ने इसे रोकने की मांग की है। यह साबित करता है कि वे नहीं चाहते कि बिहार की महिलाएं सशक्त हों। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता केवल सत्ता पाने की राजनीति कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के विकास की राजनीति कर रहे हैं।
6 नवंबर को पहले चरण का मतदान
बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है, जिसमें दरभंगा समेत कई जिलों की विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनावी माहौल अपने चरम पर है और सभी दलों के दिग्गज नेता बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

