बुलंदशहर. जिले से एक घिनौना मामला सामने आया है. जहां एक युवक एक शादी समारोह में रोटी बनाते समय उस पर थूकते नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मौत का तांडव और बिछ गई लाशेंः कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की गई जान, मंजर देख सहम उठे लोग
बता दें कि पूरा मामला पहासू थाना इलाके के गांव अटेरना का है. जहां विक्रम कुमार बाल्मीकि की बेटी की शादी में दानिश नाम का युवक तंदूर रोटी बनाने के लिए पहुंचा था. रोटी बनाते वक्त उस पर थूक रहा था, जिसका वीडियो शादी मौजूद किसी ने बना लिया उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.
इसे भी पढ़ें- खुशियों के बीच मौत का कोहरामः बहन की शादी के बीच भाई ने लगाई फांसी, मचा गया हड़कंप, फिर रातों-रात…
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना के जानकारी मिलने के बाद शादी में आए लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस ने लोगों को समझाते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

