मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के एक गांव में पूर्व सरपंच के घर डकैती की वारदात हुई है। डकैतों ने न सिर्फ सोने चांदी और नकदी ले गए बल्कि परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट भी की है। डकैती की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुट गई है।

दरअसल घटना खेजरा अटारी गांव की है जहां पूर्व सरपंच महेंद्र यादव के घर डकैती हुई है। 6 डकैत छत के सहारे घर में दाखिल हुए और दंपति के साथ बुरी तरह मारपीट की। तेज आवाज न निकले इसलिए सभी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। डकैतों ने पेचकस सहित अन्य हथियारों से मारपीट की है।

भोपाल टूरिज्म में भ्रष्टाचारः 15 हजार का पानी पुरी का काउंटर 2 लाख 95 हजार में खरीदा, 2 अधिकारी निलंबित

हुलिया और बोलचाल के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस

डकैत घर से 30 तोला सोना और ढाई लाख नकदी ले भागे। शाढोरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस डकैतों की हुलिया और बोलचाल के आधार पर तलाश में जुट गई है। समाचार के लिखे जाने तक डकैतों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया था। पुलिस को आशंका है कि डकैतों में कोई जान पहचान या गांव का आदमी शामिल हो सकता है।

बाबा महाकाल की सवारी में श्रद्धालु पर फेंके पटाखेः पुलिस ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H