वीरेंद्र कुमार, नालंदा। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज नालंदा के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि पिछले 20 वर्षों में एनडीए सरकार ने सिर्फ़ वादे किए, लेकिन जनता को धोखा दिया।
पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है, जबकि एनडीए अभी तक असमंजस में है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पटना रोड शो में नीतीश कुमार की गैरहाज़िरी सब कुछ बयान कर देती है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने परिवारवाद पर एनडीए नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को भी सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि अगर परिवारवाद गलत है, तो फिर गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई भाजपा नेताओं के परिवार राजनीति में क्यों हैं? एनडीए का दोहरा चरित्र अब जनता समझ चुकी है।
पवन खेड़ा ने कहा कि, बिहार की जनता अब सच जान चुकी है और इस बार महागठबंधन के नेतृत्व में एक नई, ईमानदार और जवाबदेह सरकार बनने जा रही है।
ये भी पढ़ें- अनंत सिंह का प्रचार कर बुरे फंस गए ललन सिंह, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

