दिल्ली में प्रदूषण पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी पर प्रदूषण प्रबंधन में विफल रहने का आरोप लगाया था। दूसरी ओर, दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा(Manjindar Singh Sirsa) ने पलटवार करते हुए कहा कि राजधानी में प्रदूषण की वर्तमान स्थिति, पिछली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकारों की नीतियों का परिणाम है। सिरसा के अनुसार, बीजेपी सरकार अब राजधानी के पर्यावरण को सुधारने के लिए कदम उठा रही है और प्रदूषण नियंत्रण को प्राथमिकता दे रही है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि “साल-दर-साल दिल्ली की हवा और भी ज़हरीली होती जा रही है, लेकिन भाजपा सरकारें सिर्फ़ बहाने बदलती रही हैं। अब केंद्र और दिल्ली दोनों जगह उनकी अपनी सरकार है। ऐसे में बहानों की नहीं, बल्कि जनता को साफ़ हवा की ज़रूरत है।”
राहुल गांधी पर सिरसा का पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि “राहुल गांधी आज वीडियो डालकर पूछ रहे हैं कि दिल्ली का AQI इतना खराब क्यों है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूँ कि यह हाल किसी और ने नहीं किया. दिल्ली में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार रही और उसके बाद 10 साल अरविंद केजरीवाल की सरकार रही, जो आपके ‘इंडिया’ गठबंधन के साथी हैं। इन दोनों ने मिलकर दिल्ली को इस हालत में पहुंचाया है।” सिरसा ने कहा कि बीजेपी सरकार अब स्थिति सुधारने में काम कर रही है, जबकि विपक्ष “पिछले सालों की अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल रहा है।”
‘साफ दिन इस साल रेखा गुप्ता सरकार ने दिए’
सिरसा ने आगे कहा कि “मैं यह बताना चाहता हूँ कि पिछले दस सालों में दिल्ली के सबसे साफ़ हवा वाले दिन इस साल रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली सरकार के दौरान देखने को मिले हैं। वहीं, सबसे ज़्यादा प्रदूषण वाले दिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों में दर्ज किए गए।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप की सरकारों के समय दिल्ली का AQI लगातार खराब होता गया, जबकि मौजूदा सरकार “साफ़ हवा देने की दिशा में सुधारात्मक कदम उठा रही है।”
मंत्री ने शेयर किए आंकड़े
सिरसा ने पिछले सालों के AQI आंकड़े भी जारी किए। उन्होंने कहा “आज दिल्ली का AQI 309 है। जब आपके सहयोगी अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सत्ता में थे, तब AQI 382 था। उससे पहले के वर्षों में AQI 468, 450, 314, 494 और 340 रिकॉर्ड किया गया था।” सिरसा का दावा था कि सबसे कम AQI मौजूदा रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के दौरान दर्ज किया गया है, इसलिए “प्रदूषण बढ़ाने वाली नहीं, सुधार करने वाली सरकार अभी है।”
मंत्री ने यह भी दावा किया कि दिल्ली में 10% से अधिक नए वाहन और 21% से ज्यादा निर्माण कार्य बढ़ने के बावजूद प्रदूषण के स्तर में सुधार दर्ज हुआ है। सिरसा ने कहा “दिल्ली में 10-15 साल पुरानी गाड़ियाँ भी अब चल रही हैं वही गाड़ियाँ जिन पर पहले आपकी सरकार ने प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद आज की हवा पहले से बेहतर है। यह बीजेपी सरकार की नीति और प्रबंधन का परिणाम है।” सिरसा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा “दिल्ली में AQI की बीमारी कांग्रेस की सरकार देकर गई थी। और अब इसे ठीक करने का काम बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार कर रही है।”
कांग्रेस नेताओं पर झूठ फैलाने का आरोप
मंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा “राहुल गांधी जो झूठ आज फैला रहे हैं, वही झूठ कल प्रियंका गांधी ने फैलाया था। जयराम रमेश क्लाउड सीडिंग पर 34 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कह रहे हैं. इससे बड़ा कोई झूठ या बेईमानी नहीं हो सकती।” उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर दिल्ली सरकार और दिल्ली की जनता को बदनाम कर रहा है: “आप लोग सुनियोजित तरीके से दिल्ली को खराब दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी, ये बीमारी आप लोग पीछे छोड़ गए, और इसे ठीक रेखा गुप्ता की बीजेपी सरकार कर रही है।” सिरसा ने आगे कहा “AQI की बीमारी कांग्रेस और आपकी सहयोगी आम आदमी पार्टी ने फैलायी है। अगर आपको पता नहीं है, तो अभी सुन लीजिए. दिल्ली को प्रदूषित आपने किया है, और साफ हम कर रहे हैं।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

