Natural Mosquito Repellent Plants : मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ना आम बात है, और इनसे फैलने वाली बीमारियाँ जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि हर साल बड़ी समस्या बन जाती हैं. हल्की ठंड के साथ ही मच्छर बढ़ गए हैं जो सोना बैठना मुश्किल कर रहे हैं. ऐसे में मच्छर भगाने के लिए क्वाइल, अगरबत्ती जैसी चीजें लगानी पड़ती है जो केमिकल वाली होती है और हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है.

ऐसे कुछ पौधे हैं जिन्हें आप घर पर लगा सकते हैं जो वास्तव में एक प्राकृतिक मच्छर भगाने वाले पौधे हैं. इनके पत्तों से निकलने वाली तीखी, सुगंधित खुशबू मच्छरों को दूर रखती है. साथ ही, यह पौधा दिखने में सुंदर होता है और घर की हवा को भी शुद्ध करता है. यहाँ कुछ प्राकृतिक उपाय दिए जा रहे हैं जिनसे आप मच्छरों से बचाव कर सकते हैं.
प्राकृतिक मच्छर भगाने वाले पौधे
- रोजमेरी (Rosemary) – इसकी खुशबू मच्छरों को पसंद नहीं आती. इसे खिड़की या दरवाजे के पास रखें.
- लेमनग्रास (Lemongrass) – इसमें मौजूद सिट्रोनेला ऑयल मच्छरों को भगाने में बहुत असरदार है.
- तुलसी (Tulsi) – इसकी गंध मच्छरों को दूर रखती है और यह घर की हवा को भी शुद्ध करती है.
- पुदीना (Mint) – पुदीने की गंध भी मच्छरों को पसंद नहीं आती.
- लैवेंडर (Lavender) – इसकी खुशबू मच्छरों के लिए अप्रिय होती है, साथ ही यह कमरे में ताजगी लाती है.

घर में करने योग्य आसान उपाय
- रोजमेरी या लेमनग्रास के पत्तों को उबालकर उसका पानी स्प्रे करें.
- नारियल तेल में रोजमेरी या नींबू का तेल मिलाकर त्वचा पर हल्का लगाएँ – यह प्राकृतिक मॉस्किटो रिपेलेंट की तरह काम करेगा.
- कमरे में रोजमेरी के सूखे पत्ते जलाने से भी मच्छर दूर रहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

