दिल्ली. यूपी के गोरखपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी शुदा महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई.
दरअसल महिला का पति उसे रोज अंडा नहीं खिला पाता था. महिला की ये हरकत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी है. पत्नी के प्रोमी के साथ भाग जाने से हैरान परेशान पति ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके की एक महिला को अंडा खाना काफी पसंद है. वो पति से रोज अंडा खाने की डिमांड करती थी. मजदूरी करने वाला पति उसे रोजाना अंडा नहीं खिला पाता था. इसी बीच महिला दूसरे युवक के संपर्क में आ गई. जब महिला के प्रेमी को उसके अंडा प्रेम के बारे में पता चला तो वह उसे रोज अंडा खिलाने लगा. जिससे महिला उससे काफी प्रभावित हो गई. एक दिन मौका पाकर महिला प्रेमी के साथ भाग गई. अभ पति अपनी बीवी की तलाश में चक्कर काट रहा है.