चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पेठिया गांव में संचालित मदरसे के इमाम के घर नकली नोट (फेक करेंसी) बरामद की गई थी जिसको लेकर अब दो राज्यों की पुलिस जांच में जुटी है। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। महाराष्ट्र में पकड़ाए युवकों की निशानदेही पर कार्रवाई की गई थी जिसके कमरे से 19 लाख से ज्यादा नकली नोट बरामद हुआ था।

आरोपी खंडवा में मदरसे का इमाम

दरअसल मामला यह है कि महाराष्ट्र के मालेगांव पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10 लाख के नकली नोटों के साथ जुबेर, नाजिम को गिरफ्तार किया था। इस दौरान जब जुबेर का फोटो सामने आया तो पता चला कि वे खंडवा में इमाम है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश की पुलिस से संपर्क कर खंडवा की जानकारी दी। खंडवा पुलिस ने मदरसे के कमरे में पहुंची तो मौके से 19 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद हुआ।

महाराष्ट्र में सप्लाई होने के लिए पहुंचे थे

प्रारंभिक तौर पर पुलिस का कहना है कि यह एक गिरोह हो सकता है क्योंकि नकली नोट महाराष्ट्र में सप्लाई होने के लिए पहुंचे थे। अब मध्यप्रदेश में भी इतनी बड़ी राशि नकली नोटों की पकड़ाई है तो कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। अभी इस जांच में और भी कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। फिलहाल अभी जांच जारी है। मध्यप्रदेश में इस गिरोह से कौन-कौन जुड़ा है इसका पर्दाफाश किया जाएगा।

अनुराग सिंह, आईजी इंदौर संभाग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H