सोलन पुलिस की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर स्विफ्ट गाड़ी को छतरी मोड़ कसौली के पास तलाशी के लिए रोका । जिसमें चार युवक सवार थे और इनके कब्जे से पुलिस को 62.13 ग्राम हैरोइन बरामद हुई ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि कार सवार चार युवकों की पहचान विरेन्द्र सिंह ( 25) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जालन्धर बाई पास लुधियाना पंजाब, लखविन्द्र ( 21) पुत्र जीवन लाल निवासी लुधियाना पंजाब, कुनाल (25) पुत्र राकेश सोन्फर निवासी लुधियाना पंजाब व किथू मट्टू ( 20) पुत्र रीषू कुमार मट्टू निवासी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।

पुलिस थाना कसौली में इनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपीगण पकड़ी गई हैरोइन को कसौली, धर्मपुर व इसके आसपास युवाओं व छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में थे । इन आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जा रहा है । इन आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल के दौरान पाया गया है कि आरोपी विरेन्द्र को छोड़कर अन्य तीनों आरोपी लुधियाना पंजाब के विभिन्न थानों में लड़ाई झगड़े के मामलों में संलिप्त रहे है।