पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है। पटना के बाद अब फुलवारी की सड़कों पर महागठबंधन की ताकत का प्रदर्शन देखने को मिला, जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से CPI(ML) उम्मीदवार गोपाल रविदास के समर्थन में विशाल रोड शो में शामिल हुए। रोड शो के दौरान लालू यादव कार में सवार होकर जनता का अभिवादन करते दिखे। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता झंडे लहराते और लालू यादव जिंदाबाद, महागठबंधन एकजुट है’ के नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों ने लालू यादव पर फूल बरसाए। पूरे फुलवारी में माहौल चुनावी जोश से सराबोर दिखा।

जनता बदलाव का मन बना चुकी है

जनता से मुखातिब होते हुए लालू यादव ने कहा अबकी बार बिहार की जनता ठान चुकी है कि इस बार बदलाव होगा। महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था से लोग परेशान हैं। अब जनता एनडीए के झूठे वादों से थक चुकी है और महागठबंधन के साथ खड़ी है। उन्होंने आगे कहा हमने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाई है। अब बिहार को फिर से रोजगार और सम्मान वाला राज्य बनाना है। तेजस्वी यादव इस राज्य को नया दिशा देंगे।

रविदास के समर्थन में जुटी भीड़

लालू यादव ने फुलवारी के उम्मीदवार गोपाल रविदास की तारीफ करते हुए कहा गोपाल रविदास समाज के सच्चे सिपाही हैं, जिन्होंने गरीबों और मजदूरों की लड़ाई लड़ी है। उन्हें विधानसभा भेजना जनता का हक है। रोड शो में शामिल समर्थकों ने तेजस्वी हमारा नेता है लालू-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाए। जगह-जगह मंच सजाए गए थे जहां स्थानीय नेताओं ने भी जनता को संबोधित किया।

14 नवंबर को बनेगी महागठबंधन की सरकार

इस बीच कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता अब “परिवर्तन” के मूड में है। उन्होंने कहा महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए अपार जनसमूह उमड़ रहा है। लोग बदलाव चाहते हैं और बिहार की जनता इस बार एनडीए को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। इमरान ने दावा किया कि 14 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू ने बिहार को पिछले वर्षों में केवल वादों का राज्य बना दिया है, जबकि जनता अब विकास और रोजगार चाहती है।

उम्मीदवार के रूप में उतारा गया

फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से CPI(ML) उम्मीदवार गोपाल रविदास को महागठबंधन के साझा उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है और RJD प्रमुख की मौजूदगी ने चुनावी समीकरणों को और दिलचस्प बना दिया है।

एनडीए पर बोला हमला

रोड शो के दौरान लालू यादव ने एनडीए पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग बिहार को लूटने में लगे हैं, विकास की बात सिर्फ भाषणों में करते हैं। गरीबों और किसानों की कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बार बिहार को बचाने के लिए महागठबंधन को वोट दें। रोड शो के अंत में हजारों समर्थकों ने ‘भाजपा हटाओ, बिहार बचाओ’ के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि भारी भीड़ के बावजूद कोई अप्रिय घटना न हो।