ललित ठाकुर, राजनांदगांव. शहर में बीते एक हफ्ते से शहर के कुछ वार्ड में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे पीलिया, डायरिया जैसी बीमारी की शिकायत बढ़ने लगी है। शहर में गंदे पानी की सप्लाई मामले को लेकर आज युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल ने मोहारा स्थित रानी ज्योतकुवर देवी वाटर संयंत्र का घेराव कर गंदा पानी गिलास में लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महापौर मधुसूदन यादव और पूर्व सांसद अभिसेक सिंह का पुतला दहन भी किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि फिल्टर प्लांट परिसर में निगम के ठेकेदार पार्टी कर रहे और शहरवासी साफ पानी के लिए तरस रहे।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस और पुलिसकर्मियों के बीच झूमझटकी भी हुई। निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। निगम के प्रभारी ई प्रणय मेश्राम से जब कांग्रेसी नेताओं, पार्षदों व पूर्व पार्षदों ने जब प्लांट दिखाने कहा तो मेश्राम ने कहा कि आपको प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं ले जा सकता। जब कांग्रेसी नेताओं ने युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी और नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले के नेतृत्व में जबरन अंदर घुसने का प्रयास किया तो अंदर देखा कि ठेकेदारों की पार्टी चल रही है। कांग्रेसियों ने सवाल उठाते हुए कहा, प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्टी का परमिशन किसने दिया है।


साफ पानी के लिए लगातार आंदोलन करेगी कांग्रेस : निखिल
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी ने कहा कि पूरे शहर में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, जिससे हमारे शहर की जनता डायरिया, पीलिया जैसी बीमारी से ग्रसित हो रही है। जिस कंपनी तेजस को इसका ठेका दिया गया था वो भाग गई। ऐसे भगोड़े ठेकेदार पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। द्विवेदी ने कहा, हमने आज घोषित महापौर मधुसूदन यादव व अघोषित महापौर अभिषेक सिंह दोनों का पुतला जलाया। गंदा पानी लेकर प्रदर्शन किया। जनता इन लोगों की वजह से बीमार हो रही, यहां का पानी इन नेताओं, अधिकारियों को पीना चाहिए। जनता की मूलभूत समस्या पेयजल का समाधान निगम नहीं कर पा रहा है। जब तक साफ पानी जनता को नहीं मिलेगा कांग्रेस लगातार आंदोलन करती रहेगी।

जिम्मेदार अधिकारियों पर हो ठोस कार्रवाई : नेता प्रतिपक्ष पिल्ले
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने कहा, भाजपा नेताओं की सेटिंग से ठेकेदार को भगवाया गया है, जिससे ये 17 लाख महीने का टेंडर निगम चला सके और सत्ता में काबिज जनप्रतिनिधियों को मोटा पैसा मिल सके। एक तरफ जनता गंदे और पर्याप्त पेयजल की समस्या से ग्रसित है। न पर्याप्त फिटकरी मिलाई जा रही है न ही कोई मशीन काम कर रही है। दूसरी तरफ प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्टी का आयोजन चल रहा है। कोई एक लीटर जहर भी यदि इस स्थान में घोल दे तो हजारों लाखों लोगों की जान भी जा सकती है। इस पर जिम्मेदार अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो सड़क से सदन की लड़ाई लड़ते रहेंगे। वहीं विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन हड़बड़ाहट में ठेकेदारों की पार्टी रुकवाई और उन्हें वहां से बाहर भेजा।
अफसर बोले – प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्टी मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
प्रणय मेश्राम, प्रभारी कार्यपालन अभियंता नगर निगम राजनांदगांव ने कहा कि जहा पर गंदे पानी की समस्या हो रही है वहां समस्या का निराकरण कर दिया गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि किसकी अनुमति से पार्टी हो रही है यह मालूम नहीं है। जहां पार्टी हो रही थी वह प्रतिबंधित क्षेत्र है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया, यहां पर दीवाली मिलन के उपलक्ष्य में ठेकेदारों की पार्टी चल रही थी।
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, नेता उप प्रतिपक्ष मुकेश साहू, पार्षद छोटेलाल रामटेके, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति, शरद पटेल, गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, केशव पटेल, रूपेश साहू, केवल साहू, ईश्वर निषाद, कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, राजा यादव, सौरभ तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

