कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बर्थडे के दिन युवती से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां युवक ने बर्थडे सेलिब्रेशन और लंच का बहाना बनाकर युवती को होटल में बुलाया था। इस दौरान युवती से प्यार भरी बातें कर शादी का झांसा दिया और हवस का शिकार बनाया। युवती ने समय बीत जाने पर शादी का दावा बनाया तो युवक ने साफ इनकार कर दिया। जिसकी शिकायत युवती ने थाने में की हैं। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
गारमेंट्स फैक्ट्री में काम करते हैं दोनों
दरअसल, ग्वालियर के लक्ष्मीगंज निवासी एक युवती ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसके ही साथ गारमेंट्स की फैक्ट्री में काम करने वाले रोहित माहौर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता के मुताबिक उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसके पिता भी मजदूरी करते हैं। इसीलिए वह एक गारमेंट्स फैक्ट्री में लोअर पैकेजिंग का काम करती है।
प्यार में बदली दोस्ती
दिसंबर 2024 में रोहित माहौर निवासी सिरोल भी उसी फैक्ट्री में काम करने आया था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और रोहित ने युवती को प्यार का इजहार किया। जिससे युवती ने मान भी लिया। 19 मई 2025 को युवती का जन्मदिन था तो रोहित ने युवती को फोन कर उसे बर्थडे सेलिब्रेशन व लांच के लिए आने को कहा तो युवती भी बुलाए गए होटल व्ही स्टार, गोविंदपुरी पर पहुंच गई। जहां रोहित ने पहले से ही रूम नंबर 204 बुक कर रखा था।
केक कटवाकर बनाए संबंध
पहले तो रोहित ने उसका केक कटवाया और उसके बाद शादी करने की बात कही। उसके मना करने पर भी उसके साथ शादी की बात कहकर मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए। इसके लगभग एक माह बाद रोहित ने फिर युवती को मिलने बुलाया और रूम नंबर 102 में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और कहा कि जल्दी ही वह उससे शादी कर लेगा। इसके बाद आरोपी शादी की बात को टालता रहा।
शादी से इनकार करने पर थाने में की रेप की शिकायत
जिससे आहत होकर युवती ने नौकरी छोड़ दी। फिर जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने शादी से साफ मना कर दिया और कहा कि जो करना था वो तो कर ही लिया। अब उसे उससे कोई मतलब नहीं है। प्रेमी के दिए गए इस धोखे से परेशान होकर पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

