दीपक कौरव, नरसिंहपुर। दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक बार फिर दर्द उभर आया है। उन्होंने कहा कि उमर खालिद हिस्ट्री का सुशिक्षित स्टूडेंट है। उसे उसका हक भी नहीं मिल रहा है।

‘साढ़े पांच साल से जेल में पटक रखा है’

दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह मंगलवार को नर्मदा के पास बसे रोहिणी गांव में लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने नर्मदापुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली दंगे में साजिश रचने के आरोपी उमर खालिद का एक बार फिर समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘उमर खालिद हिस्ट्री का छात्र है।सुशिक्षित व्यक्ति है। उसके ऊपर जो भी जुर्म हैं, उसका निराकरण करना चाहिए। उसे साढ़े पांच साल से जेल में पटक रखा है। उस पर अभी आरोप ही सिद्ध नहीं हुआ है।’

दिग्विजय बोले- हक़ नहीं मिल पा रहा

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट हमेशा कहती है Bail is a right and jail is an exception, लेकिन यहां कहां Right मिला है? जबकि लगातार जब भी उसकी सुनवाई होती है, तारीख बढ़ा देते हैं। कल उसकी तारीख थी, आगे बढ़ा दी गई। कहीं न कहीं वे लोग प्रभावित करते हैं जो आज सरकार में हैं।जिसकी वजह से उसका हक नहीं मिल पा रहा है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H