दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले दरभंगा की गौरा बौराम सीट पर बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी ने अपने भाई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को चुनावी मैदान से हटा लिया है। अब वीआईपी ने इस सीट पर राजद से निष्कासित अफजल अली खान को समर्थन देने का ऐलान किया है।
हार के डर से पीछे हटे सहनी बंधु?
जानकारी के मुताबिक पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन अचानक यह फैसला लेकर मुकेश सहनी ने सबको चौंका दिया। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हार के डर से मुकेश और उनके भाई ने हथियार डाल दिए और मैदान छोड़ दिया। जबकि कुछ दिन पहले तक खुद मुकेश सहनी ने भाई संतोष के लिए जनसभाएं की थीं यहां तक कि तेजस्वी यादव ने भी उनके समर्थन में वोट मांगे थे।
टिकट बंटवारे से शुरू हुई थी खींचतान
गौर करने वाली बात यह है कि गौरा बौराम सीट को लेकर महागठबंधन के अंदर शुरू से ही खींचतान थी। पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने नेता अफजल अली खान को पार्टी का सिंबल देकर उम्मीदवार बनाया था। लेकिन बाद में गठबंधन समझौते के तहत यह सीट वीआईपी के खाते में चली गई और संतोष सहनी को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।
अफजल ने नहीं मानी पार्टी की बात
तेजस्वी यादव के कहने के बावजूद अफजल अली ने नामांकन वापस नहीं लिया। मुकेश सहनी ने उन्हें एमएलसी की पेशकश तक कर डाली लेकिन अफजल पीछे नहीं हटे। इसके बाद राजद ने अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। बावजूद इसके अफजल चुनावी मैदान में डटे रहे।
महागठबंधन को नुकसान से बचाने की कोशिश
स्थिति बिगड़ते देख मुकेश सहनी ने रणनीतिक फैसला लेते हुए अपने भाई संतोष को चुनाव से हटाने का निर्णय लिया। सहनी ने कहा अफजल और संतोष दोनों हमारे भाई हैं। महागठबंधन को नुकसान न हो इसलिए त्याग करना जरूरी था। संतोष ने त्याग का फैसला लिया। गौरा बौराम सीट पर इस नाटकीय घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। जहां एक ओर महागठबंधन ने राहत की सांस ली है वहीं एनडीए इस मौके को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश में जुट गया है। बिहार की इस सीट पर अब मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

