चंकी बाजपेयी, इंदौर/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में यूं तो कई बार नेताओं के बीच आपसी मतभेद की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर एक दिग्गज नेता इस कदर खफा हुए कि गालियों पर उतर आए।
दरअसल, पूर्व अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे का एक कथित ऑडियो लीक हो गया। जिसमें दिग्विजय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते सुना गया।
कथित ऑडियो में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने दिग्विजय सिंह पर जमकर भड़ास निकाली है। सुरजीत सिंह ने कहा कि ‘दिग्विजय बड़े नेता हैं। उनका बहुत बड़ा कद है। उन्होंने ही कहा था कि उन लोगों को रोजगार छिन रहा है। उनकी मदद करना चाहिए।’ इस पर जवाब देते हुए चिंटू चौकसे ने कहा, ‘हम भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जीतू पटवारी जी कमिश्नर से इस मामले में मिले।’
वहीं आगे कथित रूप से सुरजीत सिंह ने कहा, ‘चिंटू दौरे में तुम गए या नहीं गए, ये अलग विषय है, लेकिन तुमको मीटिंग में दौरे की बात नहीं बोलना चाहिए थी।’ इस पर चौकसे को ‘उन्होंने यह कैसे बोल दिया कि चिंटू तुम मत आना, उनके बाप के नौकर हैं क्या अपन।’ कहते हुए सुना जा सकता है। वहीं सुरजीत ने आगे कहा, ‘ये तुम गलत बात कर रहे हो, गलत भाषा का इस्तेमाल मत करो,वो पिता तुल्य हैं।’
इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा विधायक ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने हो सकता है इंदौर को अलग स्टेट घोषित कर दिया हो। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बारे में आपे में रहकर बात करने की बात कही है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने PCC चीफ पर कसा तंज
दिग्विजय सिंह को लेकर इंदौर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष के बीच वायरल ऑडियो पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की परंपरा का वो निर्वहन कर रहे हैं। जीतू पटवारी ने हो सकता है इंदौर को अलग स्टेट घोषित कर दिया हो। कांग्रेस में परम्परा रही है एक दूसरे को गाली देने की,नीचा दिखाने की,कपड़े फाड़ने की। हम कांग्रेस के काम में बाधा क्यों खड़ी करें? एक पूर्व जिला अध्यक्ष एक वर्तमान जिला अध्यक्ष सत्संग कर रहे हैं। अपने नेता की अच्छाई बुराई बता रहे हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। दिग्विजय सिंह सीनियर नेता है उनका इतना अपमान न किया जाए।जीतू पटवारी जो योजना बना रहे हैं दिग्विजय सिंह के अपमान की वह ठीक नहीं है।’
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने की निंदा
इंदौर कांग्रेस की नूरा कुश्ती पर सियासी बयानबाजी की पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘दिग्विजय सिंह को लेकर अगर कोई कुछ कह रहा है तो उसको अपने आपे में रहना चाहिए। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। अगर कोई किसी नेता को लेकर आपत्तिजनक बात कर रहा है तो मुझे उम्मीद है कि जीतू पटवारी और राजेंद्र सिंह इस पर एक्शन लेंगे। मुझे उम्मीद है कि जीतू पटवारी और राजेंद्र सिंह ने इसमें संज्ञान लिया होगा और उचित कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस में आपसी लड़ाई का कल्चर नहीं। बीजेपी के अंदर गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बीच किस तरह की बयानबाजी हो रही सबको दिख रहा है।’
वायरल ऑडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। वहीं कार्यकर्ताओं के एक साथ होने की कलई भी खुल गई है।
नोट: लल्लूराम डॉट कॉम वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

