आज न्यूयॉर्क में मेयर चुनाव हो रहे हैं, जिसमें भारतीय मूल के जोहरान मामदानी मैदान में हैं. इस चुनाव को लेकर चर्चा केवल उम्मीदवारों तक सीमित नहीं है. वोटिंग से पहले पूरी प्रक्रिया की शुचिता और वोटर आईडी की अनिवार्यता जैसे मुद्दों ने खूब सुर्खिया बटोरी. इसी बीच आज टेस्ला और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया. एलन मस्क ने गैलप 2024 के एक सर्वे को पोस्ट किया.
सर्वे में क्या ?
मस्क ने एक्स पर लिखा, ” किसी भी देश के चुनाव में मतदान करने के लिए नागरिकता का प्रमाण न मांगना पागलपन है.” और इसके साथ गैलप 2024 के सर्वे को शेयर किया, जिसमें 83% अमेरिकी लोगों ने वोटिंग के लिए नागरिकता के प्रमाण की मांग की, जबकि 15% ने इसका विरोध किया. यह सर्वे न्यूयॉर्क चुनाव के समय आया, जहां वोटर आईडी की अनुपस्थिति और बैलट डिजाइन में अनियमितताओं (जैसे मामदानी का नाम दो बार और हटे हुए उम्मीदवार एरिक एडम्स का नाम रहना) ने सवाल उठाए हैं.
पिछले साल हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एलन मस्क मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते हुए नजर आए थे. मस्क ने ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट की नीति का समर्थन करते हुए बाहर से आने वाले लोगों की संख्या और अवैध इमिग्रेंट्स का का मुद्दा उठाया था. न्यूयॉर्क में वोटिंग के लिए फोटो आईडी अनिवार्य नहीं है, जो इसे कई अन्य राज्यों से अलग करता है. मामदानी डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ऑफ अमेरिका (DSA) से हैं जो अपने प्रगतिशील एजेंडे के लिए लोकप्रिय हैं, लेकिन उनकी बढ़त (52% मतदान अनुमान) पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर जब बैलट डिजाइन में कथित पक्षपात के आरोप लग रहे हैं.
‘बैलेट पर ममदानी का दो जगह नाम’
इसके अलावा मस्क ने न्यूयॉर्क मेयर चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि बैलेट पेपर में डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट उम्मीदवार जोहरन ममदानी का नाम दो बार छपा है. उन्होंने इसे ‘स्कैम’ (धोखाधड़ी) बताया और कहा कि शहर में वोटर आईडी की कोई जरूरत नहीं है और कुछ उम्मीदवारों के नाम दो बार दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फजीहत का सामना करना पड़ा. कारण, ट्विटर यूजर्स ने उन्हें बताया कि दो बार नाम होना स्कैम नहीं बल्कि कानूनी रूप से सही है.
दरअसल, मस्क ने मंगलवार रात X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर मतदाताओं से पूर्व गवर्नर एंड्र्यू कुओमो को वोट देने की अपील की. उन्होंने लिखा, “ध्यान रखें, कर्टिस के लिए वोट देना वास्तव में Mumdumi या जो भी उनका नाम है, के लिए वोट देने जैसा है. वोट कुओमो को दीजिए!”
ममदानी की नीतियों से बौखलाया अरबपति वर्ग
जोहरन ममदानी अपने डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट एजेंडे के लिए जाने जाते हैं. वे अरबपतियों पर अधिक टैक्स, कॉर्पोरेट सुधार और सार्वजनिक सेवाओं के विस्तार की वकालत करते हैं. यही कारण है कि न्यूयॉर्क के धनी वर्ग और टेक सेक्टर में उनके संभावित जीत को लेकर चिंता है.
ट्रंप ने भी दी प्रतिक्रिया
इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ममदानी पर निशाना साधा. उन्होंने CBS के 60 Minutes इंटरव्यू में कहा, “मैं एक खराब डेमोक्रेट को बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन कम्युनिस्ट को नहीं.” ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर न्यूयॉर्क बहुत ज्यादा समाजवादी हो गया तो वे शहर को मिलने वाली संघीय फंडिंग रोक देंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

