कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

चार जिलों में तेजस्वी यादव की ताबड़तोड़ रैली, महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने की कोशिश

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे। अपने चुनावी दौरे के दौरान तेजस्वी यादव महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे। सभाओं में वे रोजगार, भ्रष्टाचार, महंगाई और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर एनडीए सरकार को घेरने की भी रणनीति अपनाएंगे। तेजस्वी यादव के इन इलाकों में जनसभा से माहौल गरमाने की पूरी संभावना है। बता दें कि इन क्षेत्रों में मतदान दूसरे चरण में होना है।

बांका और जमुई में राजनाथ सिंह की जनसभा, एनडीए सरकार की उपलब्धियां बता मांगेंगे वोट

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार के बांका और जमुई के गुरुआ व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई विकास योजनाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को प्रमुखता से रखेंगे। वे मतदाताओं को NDA सरकार की उपलब्धियों और स्थिर सरकार की जरूरत पर जोर देंगे। राजनाथ सिंह की रैलियों को लेकर इन जिलों में व्यापक तैयारी की गई है।

गयाजी और सासाराम में योगी आदित्यनाथ की रैली, एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में मांगेंगे वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गयाजी जिले के वजीरगंज और सासाराम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। योगी अपने भाषणों में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कानून-व्यवस्था, विकास और धार्मिक आस्था के मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते हैं। बिहार में उनकी सभाओं को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, खासकर युवा वर्ग में। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में योगी का यह दौरा चुनावी माहौल को और गर्म करेगा।

रामनगर और चनपटिया में हेमंत विश्व शर्मा की रैली, एनडीए के पक्ष में मतदान की करेंगे अपील

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा आज पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर और चनपटिया विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे अपनी तेजतर्रार शैली और जोशीले भाषणों के लिए जाने जाते हैं। हेमंत शर्मा इन सभाओं में केंद्र की योजनाओं के लाभ और विपक्ष की नीतियों की आलोचना करते हुए मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। स्थानीय स्तर पर इन रैलियों की जोरदार तैयारी की गई है।

पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद और सासाराम में पावर स्टार पवन सिंह की चुनावी जनसभा, रैली में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह आज पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद और सासाराम में चुनावी जनसभाएं करेंगे। भोजपुरी कलाकारों के बीच पवन सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें चुनाव प्रचार में उतारा है। उनकी सभाओं में बड़ी संख्या में युवा और स्थानीय समर्थक जुटते हैं। पवन सिंह अपने अनोखे अंदाज में लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। उनकी मौजूदगी से चुनावी माहौल में जोश और मनोरंजन दोनों का तड़का लगने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- बिहार में चुनावी मौसम में नया सिरदर्द बन गया 62 हजार करोड़ का बिजली घोटाला, बीजेपी के पूर्व मंत्री आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग