US Kentucky Plane Crash Video: अमेरिका के केंटकी में बड़ा विमान दुर्घटना हुआ है। केंटकी राज्य के लुइसविले अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास कार्गो प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 11 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्गो विमान आसमान में आग का गोला बना हुआ है। इसके बाद वह हवाई अड्डे कते पास क्रैश हो जाता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे की जांच NTSB और FAA ने शुरू कर दी है।
पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को घर के अंदर रहने का आदेश दिया है। साथ ही, एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, UPS फ्लाइट 2976 ने करीब शाम 5 बजे उड़ान भरी थी और हवाई (Hawaii) के लिए रवाना हुई थी। हालांकि टेकऑफ के तुरंत बाद ही यह MD-11 कार्गो विमान हादसे का शिकार हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि विमान के गिरते ही नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने जांच की जिम्मेदारी संभाल ली है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में तीन क्रू मेंबर सवार थे। सभी की मौत हो गई है। FAA ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ। इसके बाद एयरपोर्ट के दक्षिण हिस्से में घना धुआं और आग की लपटें देखी गईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में तेज आग और मलबा दिखाई दे रहा है।

हादसे वाली जगह पर अभी भी आग लगी है
लुईविल पुलिस (LMPD) ने कहा कि हादसे वाली जगह पर अभी भी आग लगी हुई है और मलबा फैला है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है प्लेन में लिथियम बैटरियों से आग लगी हो, ठीक वैसे ही जैसे 2010 में UPS फ्लाइट 6 के हादसे में हुआ था।
सभी फ्लाइट हुई बंद
लुइसविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक्स पर जानकारी दी कि ने कहा है कि उसने सभी एयर ऑपरेशन बंद दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हवाई अड्डे से धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दे रहा है। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक है।
प्लेन में 38 हजार गैलन जेट फ्यूल था
अधिकारियों ने बताया कि विमान में कम से कम 38 हजार गैलन जेट ईंधन था। क्रैश होते ही प्लेन में आग लग गई और इसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगा। जानकारी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार लगभग 17:15 बजे लुइसविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यूपीएस कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें विस्फोट हो गया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

