कुंदन कुमार, पटना। पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में कल 6 नवंबर (गुरुवार) को मतदान होना है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी व्यवस्था कर ली है। यहां सभी 5,565 बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वहीं, आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अभी तक पटना जिले में कुल 27 केस दर्ज किए गए हैं।

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए पटना जिले में 262 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। बेउर जेल में बंद 30 कैदियों को भागलपुर और पूर्णिया जेल ट्रांसफर किया गया है। आचार संहिता उल्लंघन के 27 केस दर्ज किए गए हैं। मोकामा में दो बाढ़ में पांच बख्तियारपुर में दो दीघा में 8 बाकि पुर में एक पटना साहिब में एक दानापुर में चार फुलवारी में एक पालीगंज में तीन केस दर्ज किए गए हैं।

इस दौरान 50 से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं।जांच के दौरान पटना जिला में 12.27 करोड़ कैश के साथ ड्रग्स, शराब, सोना और चांदी आदि जब्त किए गए हैं। 143 अवैध हथियार 1120 कारतूस और 393 किलो विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- आत्महत्या या कुछ और? जदयू नेता के परिवार में दर्दनाक घटना, पति-पत्नी और बेटी की संदिग्ध मौत से मची सनसनी