गयाजी। बिहार की सियासत आज गया में गर्म रहने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गया पहुंच रहे हैं। वे वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिंडस मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच से एनडीए समर्थित प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में जनता से समर्थन और वोट मांगेंगे। बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर जोरदार तैयारियां की हैं। पार्टी नेताओं का दावा है कि वजीरगंज की धरती आज भगवा लहर में रंगी दिखेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सभा में करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।
3 बजे से शुरू होगी सभा
बीजेपी नेता धनराज शर्मा ने बताया कि सभा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सभा स्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी और सीओ को तैनात किया गया है। सुरक्षा घेरा इस तरह तैयार किया गया है कि किसी भी स्थिति में भीड़ पर काबू रखा जा सके। स्थानीय प्रशासन ने ड्रोन निगरानी की भी व्यवस्था की है।
सभा खत्म होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां उनका अगला कार्यक्रम तय है।
सरकार की योजनाओं को गिनाएंगे
बीजेपी के मुताबिक इस जनसभा में सिर्फ वजीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मंच पर मौजूद रहेंगे। सीएम योगी सीधे जनता से संवाद करेंगे और क्षेत्र में विकास के लिए एनडीए सरकार की योजनाओं को गिनाएंगे।
ऐतिहासिक गवाह बनेगा
जिले के भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की सख्त छवि और जनप्रियता से कार्यकर्ताओं में खासा जोश है। सुबह से ही कार्यकर्ता गांव-गांव से झंडा-बैनर लेकर भिंडस मैदान की ओर बढ़ रहे हैं। कई स्थानों पर महिलाओं और युवाओं के समूह भी जय श्रीराम और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए।
कांग्रेस ने भी की तैयारी
इधर हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र यादव भी आज गया में रहेंगे। वे दोपहर 2 बजे के आसपास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कांग्रेस की ओर से चुनावी माहौल को धार देने की कोशिश करेंगे। महेंद्र यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी हैं और हरियाणा की राजनीति में उनका लंबा अनुभव रहा है। वे तीन बार मंत्री रह चुके हैं और दो बार कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं।कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को महागठबंधन के किसी बड़े नेता की सभा नहीं है। महेंद्र यादव प्रेस वार्ता के जरिए पार्टी की नीतियों और रणनीति पर बात रखेंगे।
दो ध्रुव आमने-सामने
आज गया में सियासत दो ध्रुवों में बंटी दिखेगी। एक तरफ योगी आदित्यनाथ का शक्ति प्रदर्शन और एनडीए के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के लिए वोट अपील होगी, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता मीडिया के ज़रिए विपक्षी मोर्चे को धार देने की कोशिश करेंगे। योगी आदित्यनाथ की सभा बीजेपी के लिए ऊर्जा का काम करेगी, जबकि कांग्रेस महेंद्र यादव के जरिए अपनी बात जनता तक पहुंचाने की कोशिश में है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

