पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने उनके बयान पर दर्ज एफआईआर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि उनके बयान को राजद (RJD) ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है और इससे जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।ललन सिंह ने कहा कि वह चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था का सम्मान करते हैं और उन्होंने किसी भी तरह का ऐसा बयान नहीं दिया जो आयोग या लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ हो।
सच्चाई खुद सामने आ जाएगी
पत्रकारों से बातचीत में ललन सिंह ने कहा जिस वीडियो की बात की जा रही है अगर कोई उसे पूरा सुनेगा तो पता चलेगा कि राजद ने जो ट्वीट किया है, वो भ्रामक है। जिस गांव का वो वीडियो है, वहां राजद के एक दबंग नेता रहते हैं जो गरीबों को डराकर मतदान केंद्र जाने नहीं देते। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अगर ऐसे नेता लोगों को धमकाएं तो गांव के लोग उन्हें घेरकर रोकें, ताकि गरीब निडर होकर वोट दे सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी को उकसाना नहीं बल्कि गरीबों को अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना था।
आयोग का पूरा सम्मान करते हैं
जदयू नेता ने कहा कि विपक्ष जानबूझकर उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है ताकि चुनावी माहौल को भटका सके। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। हम सभी उसका सम्मान करते हैं। मैं खुद लोकतंत्र और कानून की मर्यादा में विश्वास करता हूं। ललन सिंह ने आगे कहा कि अगर कोई भी गरीब मतदाता दबाव या धमकी में वोट नहीं डाल पाता तो यह लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
मेरा संदेश सिर्फ इतना था कि गरीबों को डराने वाले किसी भी नेता को जनता जवाब दे।
RJD ने किया ट्वीट
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर ललन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर राजद ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। राजद ने आरोप लगाया था कि ललन सिंह ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला बयान दिया है। हालांकि जदयू नेताओं का कहना है कि वीडियो को आधे में काटकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया, जिससे उसका असली संदर्भ बदल गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

