अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सासाराम में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को योगी आदित्यनाथ की सभा फजलगंज स्टेडियम में प्रस्तावित है, जहां सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी स्टेडियम परिसर का निरीक्षण कर रहे हैं। स्टेज, बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग और सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। वहीं एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता जनसभा स्थल को साज-सज्जा में जुटे हैं। जगह-जगह बैनर, पोस्टर और पार्टी के झंडे लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभा में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है।

भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की जनसभा से चुनावी माहौल को नई दिशा मिलेगी। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के भाषण से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और इसका असर आसपास की कई विधानसभा सीटों पर भी दिखेगा।

वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन से निगरानी और भीड़ नियंत्रण की रणनीति बनाई गई है। एसपी और डीएम स्वयं तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आपात स्थिति के लिए मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।

स्थानीय लोगों में भी जनसभा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए दूर-दराज़ के इलाकों से सासाराम पहुंचने की तैयारी में हैं।

एनडीए इसे अपनी बड़ी चुनावी रैली मान रहा है, जबकि विपक्ष इसे सिर्फ “राजनीतिक प्रदर्शन” करार दे रहा है। अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि योगी आदित्यनाथ अपने भाषण में क्या संदेश देंगे और इसका असर मतदाताओं पर कितना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका, मतदान से एक दिन पहले बीजेपी में शामिल हुआ जन सुराज का प्रत्याशी, बदल गया पूरा समीकरण