अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। महाकाल मंदिर के पास मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बुलडोजर चलाया गया है। 12 अवैध बिल्डिंग को जमींदोज किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक टीम मौजूद रही।

उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास मुस्लिम बाहुल्य बेगमबाग क्षेत्र में एक बार फिर बुलडोजर चलाया गया है। बेगमबाग इलाके की 12 अवैध बिल्डिंग को जमींदोज किया गया है। सैय्यद नियामत अली, रोशनी बी, मोहम्मद अय्यूब, अब्दुल खालिद, रईस मोहम्मद, साजिद खां, अकीला बी, मोहम्मद नासिर, एजाज अहमद, आइसा बी, उवेश खां, अब्दुल नासिर, अब्दुल शाकिर, अनीसा बी और फेमीदा बी की बिल्डिंग पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: सड़कों पर उतरे महापौर पुष्यमित्र भार्गव! रातभर पेंचवर्क का निरीक्षण, बोले- 15 दिन में मुख्य मार्ग दुरुस्त करें

एक दर्जन पोकलेन और बुलडोजर के जरिए इन बिल्डिगों को गिराया गया है। उज्जैन विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखंडों पर धर्म विशेष के लोगों ने व्यवसायिक तौर पर अवैध अतिक्रमण किया था। लोअर कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से स्टे समाप्त होने के बाद कार्रवाई शुरू हुई है। इस कार्रवाई के दौरान विकास प्राधिकरण सीईओ, 100 पुलिस अधिकारी व जवान, 100 नगर निगम कर्मी के साथ प्रशासन का अमला तैनात रहा। आपको बता दें कि डेढ़ माह पहले महाकाल दर्शन के बाद हिंदूवादी नेता टी राजा ने इंदौर में कहा था कि महाकाल मार्ग से गोल टोपी वाले हटाए जाए।

ये भी पढ़ें: फिर विवादों में भोपाल AIIMS: महिला डॉ. ने HOD यूनुस खान पर लगाए प्रताड़ना-उत्पीड़न और धमकाने के गंभीर आरोप, ICC समिति तक पहुंचा मामला

गौरतलब है कि इन मकानों में रह रहे परिवारों को उज्जैन विकास प्राधिकरण अक्टूबर में अंतिम नोटिस थमा चुका है। ये निर्माण उन जमीनों पर बने हैं जिनकी 30 साल की लीज खत्म हो चुकी है और अब ये जमीनें वापस यूडीए की संपत्ति बन गई हैं। लीज की शर्तों का उल्लंघन कर कई लोगों ने इन प्लॉटों पर दुकानें, होटल खोल लिए और प्लॉटों को काटकर बेच भी दिया। यूडीए पहले भी यहां अवैध निर्माणों को गिरा चुका है। बताया जा रहा है कि बेगमबाग की इस भूमि को प्राधिकरण सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत उपयोग में लाने की योजना बना रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H