Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालू परिवार की लड़ाई और दोनों भाई तेजस्वी-तेज प्रताप के बीच सियासी मतभेद अब किसी से छिपा नहीं है। इस बीच मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी। दरअसल राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव अचानक एक ही समय पर एयरपोर्ट पर आमने-सामने आ गए। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों भाइयों के बीच न तो कोई बातचीत हुई और न ही उन्होंने एक-दूसरे को अभिवादन किया।

यूट्यूबर के कैमरे में कैद हुई मुलाकात

यह पूरी घटना एक यूट्यूबर के कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, यूट्यूबर उस समय तेजप्रताप यादव का इंटरव्यू कर रहे थे। तेजप्रताप इन दिनों अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रचार में व्यस्त हैं। मंगलवार को वे अपने हेलीकॉप्टर से चुनावी दौरे पर निकलने वाले थे। उड़ान से पहले वे पटना एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री ज़ोन में स्थित FabIndia स्टोर पहुंचे, जहां वे कुछ कपड़ों की खरीदारी कर रहे थे।

कुछ क्षण के लिए छा गया सन्नाटा

इसी दौरान महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी एयरपोर्ट पहुंचे। वे भी अपने हेलीकॉप्टर से चुनावी रैली के लिए रवाना होने वाले थे। इस दौरान उनके साथ मुकेश सहनी भी मौजूद थे। इस दौरान तेज प्रताप के साथ एक शख्स ने उन्हें बताया की तेजस्वी भैया आए हैं। इस दौरान कुछ क्षण के लिए माहौल में सन्नाटा छा गया। दोनों ने एक-दुसरे को देखा…फिर तेजस्वी ने यूट्यूबर से पूछा कहा- शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया? इस पर यूट्यूबर ने हंसते हुए कहा कि, वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं, जिसपर तेजस्वी ने जवाब दिया- आप तो बहुत लकी हैं।

पूरे समय चुप रहे तेजप्रताप यादव

तेजस्वी के इस हल्के-फुल्के मज़ाक के दौरान तेजप्रताप यादव बिल्कुल चुपचाप खड़े रहे। उन्होंने अपने छोटे भाई से कोई बात नहीं की और न ही किसी तरह की प्रतिक्रिया दी। उस समय तेजस्वी यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे।

चर्चा का विषय बनी दोनों की मुलाकात

लालू यादव के दोनों बेटों की यह ‘साइलेंट मुलाकात’ ऐसे वक्त पर हुई है, जब दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद पहले से और तेज हो गई है। दोनों भाई एक-दूसरे के खिलाफ अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं। तेजस्वी जहां राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, तेज प्रताप इस बार महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल दोनों की यह मुलाकात चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: योगी आदित्यनाथ की एंट्री से सासाराम में तेज हुई सियासी सरगर्मी, चुनावी माहौल को मिल सकती है नई दिशा