बस्ती. जिले के एक होटल से पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने युवक-युवतियों को कमरे के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथों पकड़ा है. पुलिस ने मौके से 6 युवक-युवतियों को पकड़ा है. वहीं कमरे से कंडोम के पैकेट और शक्तिवर्धक गोलियां बरामद की गई. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर मौत का कहरः ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, 1 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की गई जान, मंजर देख कांप उठे लोग

बता दें कि पूरा मामला एनएच 27 के किनारे जीसी पैलेस होटल का है. पुलिस को लगातार होटल में सेक्स रैकेट चलने की खबर मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने होटल में दबिश दी तो युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे. इस दौरान पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा को भी गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : चुनाव जंक्शन पर बड़ा हादसा, ट्रैक पार कर रहे 6 यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत, स्टेशन पर मचा कोहराम

वहीं हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि होटल मालिक लड़कियों को दूसरे जिलों से बुलाता था और सेक्स रैकेट का संचालन कर रहा था. ग्राहकों को 200 से लेकर 500 रुपए में लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थी. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.